श्रीगंगानगर : नीचे की ओर आने लगा संक्रमण का ग्राफ, एक ही दिन में ठीक हुए 789 लोग, 13 रोगियों की मौत

By: Ankur Mon, 17 May 2021 11:35:19

श्रीगंगानगर : नीचे की ओर आने लगा संक्रमण का ग्राफ, एक ही दिन में ठीक हुए 789 लोग, 13 रोगियों की मौत

काेराेना के बढ़ते संक्रमण के बीच रविवार काे थाेड़ी राहत महसूस हुई। जिले में संक्रमण का ग्राफ नीचे की ओर आने लगा है। रविवार को एक ही दिन में सर्वाधिक 789 रोगी रिकवर यानी कोरोना मुक्त हुए। ये इस महीने का सर्वाधिक रोगियों के स्वस्थ होने का रिकॉर्ड है। इससे एक्टिव रोगियों की संख्या भी कम हुई है। जो अब 5673 रह गई है। रविवार को जिले में 175 नए राेगी मिले और 13 रोगियों की मौत हो गई।

रविवार को 789 राेगी रिकवर होने के बाद संख्या बढ़कर 2413 तक पहुंच गई। अब रिकवरी का औसत 150 रोगी प्रतिदिन हो गया है। जिले में मई महीने में 5963 रोगी मिल चुके हैं। अब तक 181 की मौत हो चुकी है। एक मई से 16 तक जिले में 17261 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए लिए गए। इसमें से 5963 संक्रमित मिले। इस हिसाब से पॉजिटिविटी रेट 34 प्रतिशत तक पहुंच चुका है। तीन सैंपलों मेंं से एक की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली। जिले में 1 मई से 15 मई तक 1624 कोरोना रोगी रिकवर हुए थे। यानी एक दिन में औसतन 108 रोगी रिकवर हुए।

रिकवरी प्रतिशत 63.31 प्रतिशत है। जिला अस्पताल में 249 कोरोना रोगी भर्ती थे। इसमें से 168 ऑक्सीजन पर थे। जिले के 14 कोविड अस्पतालों में कोविड के इलाज के लिए उपलब्ध 553 बेड पर 459 रोगी रविवार शाम तक भर्ती हैं। इसमें से ऑक्सीजन की सुविधा युक्त सभी 348 बेड फुल हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सीएचसी चूनावढ़, घड़साना, श्रीकरणपुर, पदमपुर, रायसिंहनगर, सादुलशहर, सूरतगढ़ में काेई रोगी भर्ती नहीं हैं।

राजस्थान में कोरोना : 25 दिन बाद घटी पॉजिटिविटी रेट, 24,440 मरीज हुए रिकवर

रविवार राजस्थान के लिए सुखद खबर लेकर आया जिसमें 25 दिन बाद घटी पॉजिटिविटी रेट गिरते हुए 10,290 नए संक्रमित मिले जबकि 24,440 मरीज रिकवर हो गए। हांलाकि मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंता का कारण बना हुआ हैं और बीते दिन 156 मरीजों की मौत हो गई। पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी से नीचे रही। रिकवर मरीजों की संख्या अब तक के कोरोनाकाल में एक दिन में हुई रिकवरी में सबसे ज्यादा है। बड़ी संख्या में रिकवरी होने के कारण राज्य में एक बार फिर एक्टिव केसों की संख्या 2 लाख से नीचे हो गई। प्रदेश में कोरोना की स्थिति देखे तो अब तक कुल 8 लाख 59 हजार 669 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके है, जबकि 6 लाख 58 हजार 510 रिकवर हो गए। वहीं 6777 लोगों की इस बीमारी से अब तक मौत हो चुकी है।

भारत में कोरोना : घट रहे है मामले लेकिन मौत के आंकड़े चिंताजनक; गई 4095 मरीजों की जान

देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर अब कम होते दिखाई दे रहा है। रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट आई है लेकिन संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में मिले मरीजों की बात करे तो यह आंकड़ा 2 लाख 81 हजार 683 रहा और 3 लाख 78 हजार 388 लोगों ने कोरोना को मात भी दी लेकिन इस दौरान 4,092 मरीजों की मौत भी हुई है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड एक लाख 846 की कमी आई है। यह देश में महामारी की शुरुआत के बाद से एक्टिव केस में होने वाली सबसे बड़ी गिरावट है। फिलहाल देश में 35 लाख 12 हजार 660 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : राहत भरा रहा रविवार, नए संक्रमितों की अपेक्षा चार गुना मरीज हुए ठीक, 14 लोगों की मौत

# जयपुर : कम होने लगी संक्रमण की दर, 10 में से 3 घटकर अब 2 संक्रमित, 41 लोगों की मौत चिंताजनक

# राजस्थान के लिए सुखद खबर, 25 दिन बाद घटी पॉजिटिविटी रेट, 10,290 नए संक्रमित और 24,440 मरीज रिकवर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com